चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों की सूची हुई जारी एवं तीन दिन के अंदर मांगा स्पष्टीकरण देखें
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न करानें हेतु पीठासीन अधिकारी / मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक-20.04.2024 से दिनांक-25.04.2024 तक 02 पालियों में (प्रथम पाली पूर्वान्ह 9.30 बजे से मध्यान्ह 12.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2.00 बजे से अपरान्ह 5.00 बजे तक) संचालित है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के निरीक्षण के दौरान कतिपय मतदान कर्मी निर्धारित समयावधि से उपस्थित न होकर काफी बिलम्ब से उपस्थित होते हुए पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा काफी रोष व्यक्त किया गया एवं बिलम्ब से पहुचनें वाले मतदान कार्मिको के विरूद्ध कार्यवाही करनें तथा आगामी तिथियों में मतदान कर्मियो की उपस्थिति ससमय सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिये गये।
अस्तु लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जिन अध्यापकों की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी / मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में लगी है, को आदेशित किया जाता है कि अपने प्रशिक्षण हेतु निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व ही प्रशिक्षण स्थल पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में बिलम्ब से आने पर संबंधित शिक्षक के विरूद्ध निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी तथा उन्हें उक्त तिथि को प्रशिक्षण मे सम्मिलित न कराते हुए अगली तिथि को आयोजित प्रशिक्षण में सम्मिलित किया जायेगा।
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि अपनें अपनें विकास खण्ड से सम्बन्धित अध्यापकों को प्रशिक्षण स्थल पर निर्धारित समय से उपस्थिति सुनिश्चित करावें अन्यथा कि स्थिति में संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी की भी जिम्मेदारी तय की जायेगी