पी०एफ०एम०एस प्रणाली के अन्तर्गत भुगतान विषयक इलेक्ट्रिानिक पेमेंट एडवाइज (ई०पी०ए०) व्यवस्था लागू करने के सम्बंध में।
महोदय
उपरोक्त विषय के सम्बंध में आप अवगत ही है कि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के अन्तर्गत एस०एन०ए० प्रणाली लागू है। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एस०एन०ए० प्रणाली में भुगतान विषयक इं०पी०ए० व्यवस्था लागू की जानी है। प्रथम चरण में राज्य परियोजना कार्यालय, समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के Zero Balance Account में भुगतान विषयक ई०पी०ए० की व्यवस्था लागू की जायेगी एवं चरणबद्ध रूप में इसे विद्यालयों तक लागू किया जायेगा।
इस सम्बंध में आपको निर्देशित किया जाता है कि राज्य परियोजना कार्यालय, समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में ई०पी०ए० व्यवस्था लागू करने हेतु यथावश्यक Login Password उपलब्ध कराते हुए, ई०पी०ए० की व्यवस्था 15 दिवसों में एक्टीवेट करना सुनिश्चित करें।
भवदीया,
Kamlun
(कंचन बर्मा)
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा
पृ०सं० महा०नि०/वित्त/
प्रतिलिपि निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
/2024-25 तद्विदनांक
1 अपर राज्य परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान उ०प्र० लखनऊ को इस निर्देश से प्रेषित कि अपने स्तर से समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में ई०पी०ए० व्यवस्था लागू किये जाने सम्बंध में आवश्यक दिशा-प्रदान करते हुए, कार्यवाही सम्पादित करना सुनिश्चित करें।
2 समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जनपद उ०प्र० को इस आशय से प्रषित कि सम्बंधित शाखा प्रबन्धक से समवन्य स्थापित करते हुए, ई०पी०ए० की व्यवस्था लागू किया जाना सुनिश्चित करे।
3 समस्त सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी / प्रभारी समग्र शिक्षा/राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान उ०५० को इस आशय से प्रेषित कि सम्बंधित शाखा प्रबन्धक से समवन्य स्थापित करते हुए, ई०पी०ए० की व्यवस्था लागू, किया जाना सुनिश्चित करें।
4 पी०एफ०एम०एस० सेल, राज्य परियोजना कार्यालय को इस आशय से प्रेषित कि राज्य स्तर पर बैंक ऑफ बडीदा एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए, सम्बंधित को तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराते हुए, तत्काल ई०पी०ए० मोड का कियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करें।