राज्य ब्यूरो जागरण प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती समकक्ष अर्हता के फेर में फंसी है। छह वर्ष से भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे सैकड़ों अभ्यर्थी ओवरएज हो गए और जैसे-जैसे इसमें विलंब होगा, यह संख्या बढ़ती जाएगी। अभ्यर्थी कई ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन समकक्ष अर्हता स्पष्ट नहीं होने के कारण पदों का अधियाचन मिलने के बाद भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से विज्ञापन जारी नहीं हो रहा है। इससे राजकीय विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित है। आयोग को वर्ष भर पहले भर्ती के लिए छह हजार रिक्त पदों का अधियाचन मिला है, लेकिन शासन भर्ती के लिए समकक्ष अर्हता विवाद निस्तारित नहीं कर सका है। आयोग को शासन से स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार है, क्योंकि समकक्ष अर्हता निर्धारण के बाद ही आयोग भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। इससे पहले वर्ष 2018 में एलटी की 10768 पदों पर भर्ती आई थी। माना जा रहा है कि चुनाव के बाद शासन स्तर से समकक्ष अर्हता स्पष्ट की जा सकती है।
158