*शैक्षिक रणनीति 2024_25*
✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼
*सभी शिक्षक/शिक्षक संकुल/ए आर पी*
*निम्न बातो पर विशेष ध्यान दें।*
👉🏼 कक्षा 1 हेतु नोडल शिक्षक हेतु कक्षाध्यापक , प्रशिक्षित शिक्षक ही होंगे। अनुपलब्ध होने पर ही शिक्षा मित्र , नोडल होंगे।
👉🏼 किसी भी कक्षाध्यापक की कक्षा परिवर्तित नहीं होगी। अपरिहार्य स्थिति में ही ऐसा करें। कक्षा 1 से 3 शिक्षा मित्र को आवंटित न की जाएं।
👉🏼 *कक्षा एक* में 15 अप्रैल से स्कूल रेडिनेस का 12 सप्ताह का कार्यक्रम निर्धारित रुप से कैलेंडर अधारित गतिविधियों संचालित होगा ।
(महानिदेशक ,स्कूल शिक्षा कार्यलय के पत्रांक _ प्री प्राइमरी/15408/ 2023_24
दिनांक 21 मार्च 2024 के अनुसार)
👉🏼 1 से 15 अप्रैल तक नमांकन एवं चहक के अंतर्गत अभिभावकों का उन्मुखीकरण पूर्ण करते हुए, चहक पंजिका में अभिलिखित करें ।
👉🏼 *ए आर पी/शिक्षक संकुल/नोडल शिक्षक दीक्षा पर रेडिनेस के कोर्स 1 से 3 , 15अप्रैल तक पूर्ण करें।*
पूर्व की भांति प्रत्येक बच्चे की प्रोफाइल बनेगी।
👉🏼 *कक्षा 2, व 3*
में संदर्शिका आधारित 25 सप्ताह की कार्ययोजना का संचालन किया जायेगा।
👉🏼 15 अप्रैल तक पिछली कक्षा का पुनरावलोकन करते हुए *Student Mapping* अवश्य पूर्ण कर लें। तत्पश्चात संदर्शिका अधारित साप्ताहिक ट्रैकर को निपुण पंजिका में बनाकर साप्ताहिक प्रगति अवश्य लिखें।
👉🏼 नवीन निपुण तालिका प्राप्त होने तक A 4 साइज का प्रिंट निपुण पंजिका में सुरक्षित रूप से टैग/चस्पा कर लें।
( *सभी निपुण तालिका की PDF मैसेज के साथ साझा की जा रही है।)*
*निपुण तालिका दीवारों पर चस्पा न करें।*
👉🏼 वर्कबुक अप्राप्त होने पर, उसकी जगह सम्बन्धित कार्य हिन्दी ,गणित की कापी अवश्य करवाया जाए। *शिक्षको की मेज पर अपडेटेड शिक्षक डायरी,संदर्शिका एवं निपुण पंजिका अवश्य हो।*
👉🏼 *कक्षा 4 एवं 5*
इस वर्ष निर्देशिका के स्थान पर संदर्शिका अधारित कार्य योजना पर कार्य किया जायेगा जिसे जल्द आपके साथ साझा किया जायेगा।
👉🏼 15 अप्रैल तक *student mapping* आवश्यक रूप से पूर्ण करते हुए कम से कम 3 सप्ताह, पुनरावृत्ति अधारित अभ्यास/रेनेडियल का संचालन करें। गृह कार्य अवश्य कॉपी पर दें।
👉🏼 *कक्षा 6 से 8*
15 अप्रैल तक *Student Mapping* पूर्ण करें।
तालिका के LO आधारित योजना डायरी में तैयार कर नियमित रूप से *दीक्षा पर QR code स्कैन* करते हुए शिक्षण कराएं।
*विशेष*
▪️निपुण लक्ष्य एप पर दिए निपुण संवाद को प्रतिदिन देखना और नए संदेश के अनुसार कार्य पूर्ण करना प्रत्येक शिक्षक के लिए अनिवार्य है।
▪️ प्रत्येक शिक्षक यह सुनिश्चित कर ले कि उनका दीक्षा एप का प्रोफाइल मैप्ड हो और वो प्रतिदिन दीक्षा एप से QR code स्कैन करते हुए प्रयोग अवश्य करें।
*सभी मेंटर्स प्रत्येक विद्यालय में ,उक्त निर्देशों का अनुपालन अवश्य कराएं और वास्तविक स्थिति को अनुश्रवण पंजिका /शिक्षक डायरी पर अवश्य अंकित करे।*
और स्वयं भी स्पॉट असेसमेंट अवश्य करें ।
🌳🌳🌳🌳🌳
*नवीन सत्र की सफलता हेतु सभी को अग्रिम शुभकामनाएं।*
🌹🌹🌹🌹🌹