प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अपनी सभी परीक्षाओं में वन टाइम (ओटीआर) की अनिवार्य किया है। आयोग ने बीते दिनों मेडिकल अफसर के 2532 पदों और राज्य कृषि सेवा के 268 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी। ऐसे में ओटीआर कराने
आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को संख्या
सेवा आयोग इलाहाबाद प्रदेश लोक
वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी तेजी बढ़ी है। ओटीआर की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है। बुधवार तक ओटीआर नंबर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की जहां 1845485 थी, वहीं बृहस्पतिवार शाम तक ओटीआर नंबर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 1845964 पहुंच गई। ऐसे में 24 घंटे में 479 नए अभ्यर्थियों ने वन टाइम
रजिस्ट्रेशन करा लिया। राज्य कृषि सेवा के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है, सो ओटीआर कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अभी और बढ़ेगी। आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू की थी। ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने और ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित की गई है। वहीं, ऑनलाइन आवेदन में सुधार/संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित है।