शामली। चलती ट्रेन में चढ़ते समय प्राइवेट स्कूल के शिक्षक का पैर फिसल गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलवे पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
शहर के मोहल्ला दयानंद नगर गली नंबर पांच निवासी नरेश वर्मा (38) कांधला क्षेत्र के गांव डांगरोल स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। बृहस्पतिवार सुबह शिक्षक शामली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उस समय सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली जनता एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली थी। जब वह ट्रेन में चढ़ रहे थे तो पैर फिसल गया। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आकर उनका पैर कुचल गया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। उधर, सूचना पर शिक्षक की पत्नी डोली व अन्य परिजन पहुंचे। बाद में उन्हेंं यहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि शिक्षक नरेश वर्मा रोजाना बस से कांधला जाते थे और वहां से गांव डांगरोल स्थित स्कूल चले जाते थे। चुनाव में बसों का अधिग्रहण होने के कारण बृहस्पतिवार सुबह उन्हें अड्डे पर बस नहीं मिली तो वह ट्रेन से कांधला जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। जीआरपी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिद्धू ने बताया कि सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली जनता एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भेजा गया।