रामपुर। बिलासपुर के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराने वाली शिक्षिका को एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी जा रही है। शिकायत पर मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने मंडलीय अपर आयुक्त द्वितीय के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाई है। यह कमेटी 30 अप्रैल को गांव पहुंचकर अपनी जांच करेगी। कमेटी के सामने कोई भी अपनी बात रख सकता है।
बिलासपुर के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाओं ने प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाते हुए 12 अप्रैल को बिलासपुर कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने स्कूल की शिक्षिका की तहरीर के आधार पर प्रधानाध्यापक हरिराम दिवाकर के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद डीएम ने अपने स्तर से जांच कमेटी गठित की,