नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों के शिक्षा भत्ते तथा हास्टल सब्सिडी की सीमा बढ़ा दी है। सरकार ने यह कदम एक जनवरी 2024 से प्रभावी हुए महंगाई भत्ते को बढ़ाने के एलान के बाद उठाया है। वर्ष 2018 के सरकार के दिशा-निर्देशों को देखते हुए जब भी महंगाई भत्ते में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी, तब स्वतः ही इन बच्चों के शिक्षा भत्ते तथा हास्टल सब्सिडी में 25 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी।
179