वस्तीः लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत बस्ती संसदीय क्षेत्र का मतदान 25 मई को होना है। मतदान डयूटी में लगे कार्मिक को पोस्टल बैलेट ईडीसी से मतदान की सुविधा प्रदान की जानी है। जिला निर्वाचन अधिकारी अन्द्रा वामसी ने बताया कि डयूटी पर तैनात जनपद के मतदान कार्मिक व अन्य जिलों के कार्मिक, जो इस जनपद में मतदाता है, का प्रशिक्षण व मतदान कराया जाएगा। शिवहर्ष किसान डिग्री कालेज में स्थापित मतदाता सुविधा केंद्र में कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 14 से
20 मई को किया जाएगा। सुबह नौ से शाम पांच बजे तक पोस्टल बैलेट ईडीसी से मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में स्थापित मतदाता सुविधा केंद्र में 22 से 24 मई को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक पोस्टल बैलेट ईडीसी से मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। निर्धारित सुविधा केंद्रों पर प्रभारी अधिकारी अनुप्रमाणन अधिकारी व पोस्टल बैलेट से मतदान कराने एवं ईडीसी जारी करने हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।