कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटि सर्वेईंग एंड कांट्रैक्ट्स) भर्ती 2024 के लिए एक पद पर 500 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है।
आयोग ने 28 मार्च से 19 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में जूनियर इंजीनियर के 968 पदों के लिए देशभर से कुल 483557 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस प्रकार प्रत्येक पद पर (499.54 या औसतन 500) दावेदार मैदान में हैं।
आयोग की ओर से आरटीआई में दी गई जानकारी के अनुसार आवेदकों में सर्वाधिक 207829 ओबीसी वर्ग से हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के 113558, अनारक्षित 80839, ईडब्ल्यूएस 31345, जबकि एसटी वर्ग के 44222 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है।
इसकी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा पहले चार से छह जून तक प्रस्तावित थी लेकिन चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर अब पहले चरण की परीक्षा पांच से सात जून तक होगी। जेई भर्ती 2023 के लिए 1374 पदों पर लगभग पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
बॉर्डर रोड्स आर्गेनाइजेशन में सर्वाधिक 438 पद
आयोग ने वैसे तो 968 पदों पर आवेदन मांगे हैं, लेकिन रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है। विज्ञापित रिक्तियों में सर्वाधिक 438 पद बॉर्डर रोड्स आर्गेनाइजेशन में जेई सिविल के हैं जिसके लिए सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। इसी प्रकार केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में जेई सिविल के 217 और जेई इलेक्ट्रिकल के 121 पद हैं। केंद्रीय जल आयोग में जेई सिविल के 120 पदों पर भर्ती होगी।