झांसी। बृहस्पतिवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड किए जाने लगे हैं। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन तेजी से परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से नौ जून को प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
परीक्षा 51 जनपदों में बनाए गए 470 केंद्रों पर होगी। जिसमें 2.23 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय ने सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपनी वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर अपलोड कर दिए.