धानापुर। क्षेत्र के भट्सा स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य से मारपीट विवाद के बाद सहायक अध्यापक बीमारी का बहाना बनाकर पांच दिनों से गायब है।
अधिकारियों की जांच में सहायक अध्यापक को दोषी पाया गया है। वहीं, प्रधानाध्यापक की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर किया गया है। आचार संहिता के कारण बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने डीएम से कार्रवाई के लिए संस्तुति की है।
दो मई को स्कूल में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान सहायक अध्यापक ने खाना बनाने वाले कलछे से प्रधानाध्यापक के सिर पर वार कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
प्रधानाध्यापक ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। जानकारी मिलने पर बीएसए और बीईओ ने विद्यालय जाकर जांच की, जिसमें सहायक अध्यापक दोषी पाए गए। संवाद