श्रावस्ती, । शुक्रवार को मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुंचीं डीएम कृतिका शर्मा ने स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई का स्तर भी देखा। इस दौरान बच्चों की पढ़ाई कमजोर होने पर संबंधित शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
डीएम ने विकास खण्ड गिलौला के मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय अहिराघासी, प्राथमिक विद्यालय खैराकला, प्राथमिक विद्यालय औरैया निधान, गौरी शंकर टंडन नेहरू स्मारक इंटर कालेज, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलकपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुविखा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान
मतदान केन्द्रों में सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश खंड विकास अधिकारी गौरव पुरोहित को दिया। इस दौरान प्रत्येक मतदेय स्थल पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम, मतदेय स्थल की संख्या व नाम, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का पदनाम, सम्बन्धित उपजिलाधिकारी का नाम, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का पदनाम, खण्ड विकास अधिकारी का नाम, सुपर वाइजर का नाम व पद, बीएलओ का नाम व पद, मतदाता पंजीकरण केन्द्र का नाम एवं सम्बन्धित क्षेत्र के थानाध्यक्ष का नाम व नम्बर अंकित कराने का निर्देश दिया।