प्रयागराज। एजी ऑफिस के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा सबसे ऊपर है। अमर उजाला की ओर से बृहस्पतिवार को आयोजित चुनावी चर्चा में कर्मचारियों ने आठवें वेतन आयोग के गठन का मुद्दा भी उठाया।
एजी ऑफिस गेट पर आयोजित चर्चा में सिविल ऑडिट एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग को लेकर लंबी लड़ाई चली लेकिन सरकार सुनने के लिए तैयार नहीं है। उनका कहना है कि कोई भी सरकार बने लेकिन पेंशन की पुरानी व्यवस्था लागू की जाए। मयंक दुबे, तरुण ने भी इस मुद्दे को उठाया और इसे चुनाव में बड़ा मुद्दा बताया। एजी ऑफिस के मनोरंजन क्लब के महासचिव अमित सिंह ने आठवां वेतन आयोग गठित करने समेत उठाया। भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा रहे मोहम्मद कैफ के भाई तथा एजी ऑफिस में कार्यरत मोहम्मद आसिफ, वालीबाल खिलाड़ी निरंजन राय, सतीश आदि ने प्रयागराज में एक अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान की मांग की। सतीश, विरेंद्र सिंह आदि ने महंगाई, बेरोजगारी पर नियंत्रण जरूरी है। ब्यूरो