प्रयागराज, । नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) का सत्र अब एक अप्रैल से 31 मार्च का होगा। यह निर्णय प्रयागराज में आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी ग्रुप कमांडर के 69वें सम्मेलन में लिया गया। प्रदेश में एनसीसी का सत्र बदलने की जानकारी प्रदेश एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने दी। मेजर जनरल विक्रम कुमार रेड ईगल डिवीजन में आयोजित ग्रुप कमांडर के 69वें सम्मेलन में आए हैं।
अभी तक एनसीसी का प्रशिक्षण सत्र एक जून से 31 मई तक होता था। एनसीसी के इस सत्र का शिक्षा और वित्तीय वर्ष से तालमेल नहीं बैठ रहा था। पुराने सत्र और वित्तीय वर्ष में अंतर होने से आर्थिक प्रभाव भी पड़ रहा था। मेजर जनरल विक्रम कुमार ने बताया कि अब एनसीसी का सत्र शैक्षणिक और वित्तीय वर्ष साथ-साथ चलेंगे तो कोई परेशानी नहीं होगी। मेजर जनरल कुमार ने सम्मेलन में प्रदेश के 11 ग्रुप कमांडरों एनसीसी के प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया। एडीजी ने ग्रुप कमांडरों से कैडेट के प्रशिक्षण का दायरा बढ़ाने, प्रशिक्षण का ढांचा सुधारने, कैडेट को ड्रोन की ट्रेनिंग देने, प्रशिक्षण देने वालों को प्रशिक्षित करने, सभी की जवाबदेही तय करने, छात्रों को एनसीसी का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि एनसीसी के कैडेट को सेना में शामिल होने योग्य बनाना है। ग्रुप कमांडरों का सम्मेलन 24 अप्रैल को शुरू हुआ। इसका समापन शुक्रवार को होगा।