लखनऊ। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर सोमवार 13 मई को हुए मतदान प्रतिशत में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। चुनाव आयोग के मोबाइल एप वोटर टर्नआउट पर सोमवार की देर रात इन 13 सीटों पर मतदान प्रतिशत 58.05 दिखाया गया था।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2022/01/नि.jpg)
मगर मंगलवार की शाम को इस एप पर इन 13 सीटों पर हुआ मतदान प्रतिशत 58.22 प्रतिशत अंकित किया गया। इसके बावजूद यह संशोधित आंकड़ा भी वर्ष 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में इन 13 सीटों पर हुए मतदान प्रतिशत 58.75 को पार नहीं कर पाया।