उपर्युक्त विषयक महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, उ०प्र०, लखनऊ के पत्रांकः गुण०वि०/ निपुण भारत 3 / 1062/ 2024-25 दिनांक 06.मई. 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा निर्देशित है कि निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बच्चों के अधिगम स्तर को बेहतर बनाने एवं कक्षानुरूप स्तर पर लाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही जो है निपुण लक्ष्य की समय बद्ध प्राप्ति हेतु सुनियोजित प्रयास भी निरंतर किए जा रहें है इस हेतु Measurable Goals भी निर्धारित किये गए है जो विद्यालयों द्वारा कक्षानुरूप निर्धारित क्षतायें (लक्ष्य-सूची के अनुसार) प्राप्त की जायें एवं वर्ष 2025-2026 तक “निपुण लक्ष्य” प्राप्त किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश भी निर्गत किये गये है। तत्क्रम में वार्षिक लक्ष्य मार्च 2025 तक न्यूनतम 80% से अधिक विद्यालयों द्वारा “निपुण विद्यालय” का लक्ष्य प्राप्त किया जाना है। अस्तु उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि संलग्न पत्र का अवलोकन करते हुये कृत
कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा फरवरी 2025 के आकलन हेतु विद्यालयों की संख्या का वर्गीकरण करते हुये
चरणवार आकलन कराये जाने हेतु विद्यालयों की सूची तीन कार्य दिवस के अन्दर कार्यालय को उपलब्ध करायें।
संलग्नक उक्त पत्र की छायाप्रति