उरई। शैक्षिक गुणवत्ता सही न मिलने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों की एक वेतनवृद्धि रोकी गई है। बता दें कि बीएसए चंद्रप्रकाश ने 4 मई को नदीगांव ब्लॉक के कंपोजिट कन्या प्राइमरी स्कूल नावली का निरीक्षण किया था।
स्कूल की शैक्षिक व्यवस्था ठीक न मिलने पर सभी स्टाफ का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। स्टाफ की ओर से 8 मई को स्पष्टीकरण दिया गया। इस पर बीएसए ने स्टाफ के वेतन आहरण पर लगी रोक को बहाल कर दिया है लेकिन इंचार्ज प्रधानाध्यापक दीपक कुमार, शिक्षक लोकेंद्र सिंह व शिक्षिका नेहा त्रिपाठी की एक अस्थायी वेतनवृद्धि रोकते हुए स्कूल की शैक्षिक दशा सुधारने की हिदायत दी है।