श्री राशू कुमार चौहान, जिला समन्वयक, मिड-डे-मिल (संविदा कर्मचारी) कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर को रिश्वत लेते हुये सतर्कता अधिष्ठान बरेली की टीम द्वारा दिनांक 26.06.2024 को रंगे हाथों गिरफतार किया गया।
अवगत कराना है कि श्री राशू कुमार चौहान, जिला समन्वयक, मिड-डे-मिल (संविदा कर्मचारी) कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर द्वारा शिकायतकर्ता की संस्था को मिड-डे-मिल में एन०ओ०सी० दिये जाने हेतु रु. 50,000/- (पचास हजार रूपये) रिश्वत की मांग की गयी थी, जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक, उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर बरेली पर की गयी।
शिकायतकर्ता द्वारा इस सम्बंध में लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर बरेली से की गयी। आरोपी की पुष्टि होने के फलस्वरूप उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर बरेली की टीम द्वारा श्री राशू कुमार चौहान, जिला समन्वयक, मिड-डे-मिल, (संविदा कर्मचारी) कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर को शिकायतकर्ता से रू0- 50,000/- (पचास हजार रूपये) नगद उत्कोच लेते हुये दिनांक 26-06-2024 को ब्लाक प्रमुख कार्यालय नूरपुर जनपद बिजनौर से रंगे हाथ गिरफतार किया गया। उक्त पचास हजार रूपये रिश्वती नोटों की बरामदगी श्री अरविन्द सिंह, निरीक्षक द्वारा अभियुक्त से की गयी। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही करायी जाती है, यदि किसी लोक सेवक (राजपत्रित/अराजपत्रित / अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है तो रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नम्बर 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है।