परीक्षा दोबारा कराने को लेकर शीर्ष कोर्ट में याचिका
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को याचिका दाखिल कर एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 4 जून को नीट के परिणाम रद्द करने की मांग की। याचिका में नीट परिणाम में अनियमितता का आरोप लगाया गया है। तेलांगना निवासी अब्दुल्ला मोहम्मद फैज और आंध्र प्रदेश निवासी डॉ. शेख रोशन मोहिद्दीन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई।
दोबारा परीक्षा कराएं
लखनऊ, हिन्दुस्तान टीम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने देश भर में राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी परीक्षा परिणाम 2024 को लेकर मोर्चा खोल दिया है। यूपी में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और कानपुर समेत कई जिलों में सोमवार को विरोध प्रदर्शन हुए।
लखनऊ में एबीवीपी की महानगर इकाई ने सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वार संख्या एक पर विरोध जताया। लोगों ने सीबीआई जांच कराने की मांग की है।