नई दिल्ली, । लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद राजग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार अपना नेता चुना है। प्रधानमंत्री आवास पर बुधवार को हुई राजग के घटक दलों के नेताओं की बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है। बैठक में तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार समेत 15 दलों के 21 नेता मौजूद रहे। भाजपा और राजग संसदीय दल की बैठक शुक्रवार को होगी। उसमें मोदी को संसदीय दल का नेता भी चुना जाएगा। इस बैठक में भाजपा के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में राजग ने लगातार तीसरी बार लोकसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। हालांकि इस बार भाजपा को अपने दम पर पिछली दो बार की तरह बहुमत हासिल नहीं हुआ है। ऐसे में नई सरकार में भाजपा के सहयोगी दलों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। दो बड़े घटक दलों जदयू और तेलुगु देशम पार्टी इस बार अहम होंगे। बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द सरकार बननी चाहिए। भाजपा ने सरकार के गठन के लिए अपने तीन प्रमुख नेताओं राजनाथ सिंह, अमित शाह है और जेपी नड्डा को सहयोगी दलों से बात करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
बैठक में ये हुए शामिल भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह व अमित शाह ने बैठक में हिस्सा लिया। जबकि तेलुगु देशम पार्टी से चंद्रबाबू नायडू, जदयू से नीतीश कुमार, राजीव रंजन सिंह व संजय झा, शिवसेना नेता व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतनराम मांझी, जन सेना पार्टी के पवन कल्याण, राकांपा (अजित पवार) के प्रफुल्ल पटेल व सुनील तटकरे, अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल, रालोद के जयंत चौधरी, असम गण परिषद के अतुल बोरा, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के इंद्र हंग सुब्बा और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के सुदेश महतो बैठक में शामिल हुए।
घटक दलों ने मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया
बैठक में सभी घटक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया और दावा किया कि उनके नेतृत्व में राजग सरकार भारत के गरीब, महिला, युवा, किसान, शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है। इसमें कहा गया है कि 140 करोड़ देशवासियों ने पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से देश को हर क्षेत्र में विकसित होते देखा है। बहुत लंबे अंतराल, लगभग छह दशक के बाद भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सशक्त नेतृत्व को चुना है। हम सभी को गर्व है कि 2024 का चुनाव राजग ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुटता से लड़ा और जीता। हम सभी नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनते हैं। देश के सर्वांगीण विकास के लिए राजग सरकार भारत के जन-जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करती रहेगी