Primary ka master: गैरहाजिर 30 शिक्षकों ने नहीं दिया स्पष्टीकरण
फिरोजाबाद। मई में प्रेरणा पोर्टल पर गैरहाजिर मिले 30 शिक्षक अपना जवाब देने ही नहीं पहुंचे। 20 शिक्षको ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण कार्रवाई के दायरे में हैं। वहीं 13 शिक्षकों के स्पष्टीकरण को विभाग ने स्वीकार करते हुए इन्हें कार्रवाई के दायरे से बाहर कर दिया है। परिषदीय स्कूलों का हर महीने टास्क फोर्स द्वारा निरीक्षण किया जाता है। ऑनलाइन निरीक्षण के लिए लक्ष्य भी तय कर दिया है। इसके तहत हर महीने निरीक्षण होते हैं। एक मई से 19 मई तक होने वाले निरीक्षण में विभाग ने गैरहाजिर मिले शिक्षकों से गैरहाजिरी पर स्पष्टीकरण तलब किया था। 30 शिक्षक तो अपना स्पष्टीकरण देने के लिए ही नहीं पहुंचे। इस स्थिति में विभाग ने माना है कि इन शिक्षकों को गैरहाजिरी पर कुछ भी नहीं कहना है।
इनके एक दिन के वेतन या मानदेय को रोकने के आदेश बीएसए ने दिए हैं। वहीं 20 शिक्षकों ने गैरहाजिरी के पीछे जो कारण गिनाए, उन्हें विभाग ने व्यवहारिक नहीं माना है। इसके चलते इन शिक्षकों के स्पष्टीकरण को अस्वीकार करते हुए इनको गैर हाजिर मानते हुए इनका भी वेतन एवं मानदेय रोकने की संस्तुति की है। वहीं 13 शिक्षकों का जवाब संतोषजनक मिला है। इस संबंध में बीएसए ने कहा है कि जिन शिक्षकों के स्पष्टीकरण संतोषजनक मिले हैं, उन शिक्षकों को कार्रवाई से राहत दी गई है। अन्य के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।