सभी सरकारी स्कूलों में मनाया जाएगा प्रवेशोत्सव
अमृत विचार: बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। बच्चे जब 1 जुलाई को पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंचेंगे तो उनका र विशेष स्वागत किया जाएगा। पहले दिन मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ हलुआ और खीर भी परोसी जाएगी। इस संबंध में प्रमुख सचिव बेसिक डा. एमके शन्मुगा सुन्दरम ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है।
राजधानी सहित प्रदेश भर में संचालित 1.33 लाख से अधिक प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाये जाने का आदेश दिया गया है। इस बार विद्यालयों में बच्चे 28 जुलाई से समर कैंप का हिस्सा बनेंगे। जबकि बच्चों की पढ़ाई जुलाई से शुरू होगी। विद्यालय प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक संचालित होंगे। इससे पहले तीन दिनों तक समर कैंप का आयोजन होगा। इसके लिए प्रातः 7:30 बजे से 10:30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को बनाया
जाएगा मुख्य अतिथि विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाने के लिए क्षेत्रिय प्रतिनिधियों को भी बुलाने का आदेश दिया गया है। वह छोटे बच्चों को कक्षा 1 व 2 की किताबों का वितरित्त
करेंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रमुख सचिव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों की नियमित उपस्थिति और पढ़ाई में सक्रियता एवं रुचि उत्पन्न होगी।
सजाएं जाएंगे विद्यालय
सभी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों द्वारा 1 जुलाई को एक उत्सव का रूप देते हुए विद्यालय को फूल, पतों, रंगोली, झंडियों, गुब्बारों आदि से सजाया जाएगा। विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली-टीका लगाकर स्वागत किया जाएगा। इस दिन मध्याहन भोजन में बच्चों के लिए रूचिकर हलुया, खीर आदि बनाया जाएगा
जनपद स्तरीय अधिकारी भी विद्यालय में रहें मौजूद
प्रमुख सचिव बेसिक ने जिला स्तरीय सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह 1 जुलाई को अलग-अलग सरकारी विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों का उत्साह बढ़ाये। इसके साथ ही स्कूल चलो अभियान की शुरूआत भी करानी होगी। इसके लिए सभी डायट प्राचार्य, प्रवक्ता, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), जिला स्तरीय अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, स्टेट रिसोर्स ग्रुप, अकादमिक रिसोर्स परसन एवं जिला समन्वयक की जिम्मेदारी तय की गई है
ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय पुनः खुलने पर नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत उत्सव मनाने के सम्बन्ध में।
नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत उत्सव मनाने के संबंध में प्रमुख सचिव महोदय का आदेश