जौनपुर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या व शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर गुरुवार को गहन विचार विमर्श किया गया। सीडीओ साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा कलक्ट्रेट सभागार में की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गांव गांव जाएं। ईंट भट्ठों पर जाएं जो जतन करना हो करें। गांव के प्रधान गांव में मुनादी कराएं। हर हाल में बच्चे यस्कूल में आएं। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, कायाकल्प, मिशन प्रेरणा फेस-2, निपुण भारत के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए सभी खंड शिक्षा
कलक्ट्रेट में गुरुवार को अधिकारियों ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय का एक सप्ताह में निरीक्षण करें। शिक्षकों तथा छात्रों की उपस्थिति की जांच करें। अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही विभाग के कार्यों की समीक्षा की। करें। ईट भट्टों, बस अड्डा, स्टेशन सहित अन्य स्थनों पर जाकर बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करते हुए उनका नामांकन कराएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया।