लखनऊ। आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक करने में में 10 आरोपितों के खिलाफ एसटीएफ ने चार्जशीट तैयार कर ली है। इसमें राजीव नयन, रवि अत्री और डॉ. शरद व अन्य आरोपितों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य का जिक्र है। गिरोह के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया है। विवेचक ने 50 से अधिक अभ्यर्थियों के बयानों को भी आधार बनाया है। आठ फरवरी को परीक्षा का पर्चा प्रयागराज, लखनऊ समेत चार स्थानों से लीक कराने की साजिश रची गई थी। सिपाही भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक कराने में शामिल गिरोह के सरगना राजीव नयन का हाथ इस लीक प्रकरण में भी था
141
previous post