लखनऊ। प्रदेश में बेसिक विद्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच से 12 जून तक आयोजित किए जाने वाले समर कैंप शिक्षक संगठनों के विरोध के बाद स्थगित कर दिए गए। हालांकि विभाग इसका कारण प्रदेश में अत्यधिक गर्मी व लू बता रहा है। माध्यमिक के शिक्षकों को अभी राहत नहीं मिली है। वहां पांच से समर कैंप का आयोजन होना है।
विभाग की ओर से शिक्षा मंत्रालय के पत्र का हवाला देते हुए 24 मई को पत्र जारी कर गर्मी की छुट्टियों में पांच से 11 जून तक परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया गया था। शिक्षक संगठनों ने इस मामले में मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री समेत महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र भेजकर अपना विरोध दर्ज कराया था। उन्होंने कहा था कि एक तरफ तो प्रदेश में भीषण गर्मी है, साथ ही शिक्षक गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ बाहर गए हुए हैं। ऐसे में यह आदेश अव्यवहारिक है। एक जून शनिवार को सभी बीएसए, बीईओ को जारी निर्देश में अधिक गर्मी/लू के कारण समर कैंप का आयोजन अगले आदेश तक स्थगित करने की सूचना दी है। ब्यूरो