राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ता / सहायक अध्यापक (पुरुष/महिला) के वार्षिक स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत स्थानान्तरण सत्र 2024-25 में ऑनलाइन स्थानान्तरण किये जाने के सम्बन्ध में।
उत्तर प्रदेश शासन के कार्मिक अनुभाग-4 के पत्र संख्या-4/2024/144-सामान्य / सैतालीस-का-4-2024-1/3/96 दिनांक 11 जून, 2024 द्वारा सरकारी अधिकारियों / कर्मचारियों की वार्षिक स्थानान्तरण नीति वर्ष 2024-25 निर्गत की गयी है।
महोदय,
अवगत कराना है कि विगत वर्षों में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रवक्ता / सहायक अध्यापक (पुरुष/महिला) के ऑनलाइन स्थानान्तरण शासनादेश संख्या-611/पन्द्रह-2-2017 दिनांक 14 जून 2017, शासनादेश संख्या-319/15-2-2018 दिनांक 18 अप्रैल 2018, शासनादेश संख्या-433/ पन्द्रह-2-2018 दिनांक 22 मई 2018, शासनादेश संख्या-185/ पन्द्रह-2-2019 दिनांक 30 अप्रैल 2019, शासनादेश संख्या-652/पन्द्रह-2-2021 दिनांक 19 जून 2021. शासनादेश संख्या-627/पन्द्रह-2-2022 दिनांक 22 जून 2022 एवं 1004/पन्द्र-2-2023 दिनाक 19 जून 2023 द्वारा निर्गत निर्देशानुसार सम्पन्न कराये गये है। उक्त के अनुसार ही वर्ष 2024-25 में आनलाईन स्थानान्तरण किया जाना प्रस्तावित है।
शासनादेश संख्या-720/15-2-2020 दिनाक 01 सितम्बर, 2020 द्वारा किये गये रिक्तियों के वर्गीकरण के आधार पर वर्तमान स्थानान्तरण सत्र में ऑनलाइन स्थानान्तरण की व्यवस्था निम्नवत् प्रस्तावित है.-
क) राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का श्रेणीकरण:- (
- महत्वाकांक्षी जनपदों (Aspirational Districts) के विद्यालय 2 राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के विद्यालय
- जनपद के पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज
- राजकीय अभिनव विद्यालय
- तहसील मुख्यालय या तहसील मुख्यालय से 02 किलोमीटर बाहर के विद्यालय
- श्रेणी-1
- श्रेणी-2
- श्रेणी-3
- श्रेणी-4
(सदर तहसील को छोड़कर)
- श्रेणी-5 6. जिला मुख्यालय से 08 किलोमीटर की दूरी के भीतर के विद्यालय (श्रेणी-7 को छोडकर) – श्रेणी-6 7. लखनऊ, गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर के समस्त विद्यालय एवं मेरठ, आगरा, वाराणसी, कानपुर व प्रयागराज के श्रेणी-6 के अन्तर्गत आने वाले विद्यालय – श्रेणी-7
उपरोक्त रिक्तियों का वर्गीकरण मानव सम्पदा द्वारा विकसित वेबसाइट पर प्रदर्शित न होकर केवल जनपद के विषयवार रिक्त पदों के विद्यालयों का नाम ही प्रदर्शित किया जायेगा। (ख) स्थानान्तरण हेतु आधार / मानक
(1) वर्तमान स्थानान्तरण सत्र 2024-25 में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु नियुक्त प्रवक्ता / सहायक अध्यापक (पुरुष/महिला) के वार्षिक स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत स्थानान्तरण सत्र 2024-25 में प्राप्त ऑनलाइन आवेदन के आधार पर ऑनलाइन स्थानान्तरण किये जायेंगे।
(2) स्थानान्तरण हेतु इच्छुक शिक्षक/शिक्षिका ऑनलाइन स्थानान्तरण प्रणाली के माध्यम से इच्छित जनपद के विद्यालय में आवेदन कर सकेंगे।
(3) स्थानान्तरण हेतु जनपदवार / विद्यालयवार/विषयवार आनलाइन उपलब्ध रिक्त पदों का विवरण वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जायेगा।
(4) 31 मार्च, 2022 के पश्चात् शिक्षक / शिक्षिका द्वारा ऑनलाइन स्थानान्तरण हेतु ऑनलाईन आवेदन नहीं कर सकेंगे।
(5) राजकीय बालिका इण्टर कालेज / राजकीय बालिका हाईस्कूल हेतु केवल महिला संवर्ग की अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं।
(6) स्थानान्तरण हेतु इच्छुक आवेदक वरीयता क्रम में अधिकतम 05 विद्यालयों का चयन कर सकते हैं।
(7) जनपद लखनऊ, गाजियाबाद एव गौतमबुद्धनगर के समस्त विद्यालय के शिक्षक तथा मेरठ आगरा, वाराणसी, कानपुर व प्रयागराज के (श्रेणी-6 के अन्तर्गत आने वाले विद्यालय) श्रेणी-7 के विद्यालय के शिक्षक अन्य जनपदों में स्थानान्तरण हेतु आनलाइन आवेदन कर सकते हैं परन्तु अन्य जनपदों के शिक्षक इस श्रेणी के विद्यालय में आवेदन नहीं कर सकेंगे।
(8) एकल शिक्षक व 02 शिक्षकों वाले विद्यालयों में स्थानान्तरण हेतु आवेदन करने वाले शिक्षकों को स्थानान्तरण हेतु वरीयता प्रदान की जायेगी।
(9) ऑनलाइन स्थानान्तरण में वरीयता हेतु निम्न मानक/गुणांक के आधार पर उनका वरीयता क्रम तैयार किया जायेगा-
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक / उप प्रधानाचार्य तथा शिक्षक / शिक्षिकाओं के स्थानान्तरण हेतु आधार तथा मानक/गुणांक