हवा का रुख बदलने से राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में चल रही प्रचंड ग्रीष्म लहर का प्रकोप कुछ कम हुआ मगर पश्चिमी यूपी में इसका तांडव अभी जारी है। दो दिन बाद लू से राहत मिलने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है।
24 जून से आंधी-बारिश
20 जून को गर्मी का रेड अलर्ट जारी रहेगा। 21 से 23 जून के बीच पूर्वी यूपी में आंधी-बारिश के आसार हैं। मगर पश्चिमी यूपी में लू और तपन का जारी रहेगी। 24-25 जून को पूरे प्रदेश में बारिश या बौछारें पड़ने की उम्मीद है। वहीं लखनऊ में बुधवार देर रात बारिश से पारे में गिरावट आई।