प्रयागराज। प्रयागराज स्मार्ट सिटी के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बन रही डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण की बाधा दूर हो गई है। 7.5 करोड़ की लागत से 500 छात्रों की क्षमता वाली लाइब्रेरी निर्माण का काम निजी कंपनी ने दिसंबर में शुरू किया था। लेकिन जिस जमीन पर निर्माण हो रहा है उसके संबंध में शासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया था।
21 जून को शासन के विशेष सचिव यतीन्द्र कुमार ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भेजे पत्र में साफ किया है कि डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण के लिए डायट में नि:शुल्क भूमि इस शर्त के साथ दी जाती है कि भूमि का स्वामित्व बेसिक शिक्षा विभाग के पास डायट प्रयागराज के उपयोग एवं संचालन के लिए बरकरार रहेगा। पहले दिसंबर 2024 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य था लेकिन अब कुंभ से पहले निर्माण पूरा होना मुश्किल लग रहा है।