कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर स्नातक विधायक ने बेसिक शिक्षा निदेशक से मुलाकात की। स्कूलों में छात्र संख्या के अनुपात से शिक्षकों की तैनाती किए जाने की मांग रखी है। जिले में 1920 परिषदीय स्कूल संचालित है। इनमें डेढ़ लाख से अधिक बच्चे. पंजीकृत हैं। कई स्कूलों में छात्र संख्या के अनुपात से शिक्षक नहीं है। लगातार इसको लेकर मांग उठती रही है।
कानपुर नगर, देहात, उन्नाव क्षेत्र के स्नातक एमएलसी अरुण पाठक ने बताया कि इस समस्या को लेकर वह शनिवार को बेसिक शिक्षा निदेशक से मिले हैं। उन्होंने बताया कि निदेशक को जानकारी दी गई है कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों में शिक्षको की बड़ी मात्रा में कमी के साथ जनपद में उनकी नियुक्ति में विसंगति है। हालत यह है कि जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक है वहा शिक्षक कम है। जहां शिक्षक पर्याप्त है तो वहां बच्चे नहीं है। ऐसी स्थिति में बच्चों की शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। नवीन सत्र शुरू होने पर उक्त समस्या के निस्तारण के लिए कहा है। बताया कि निदेशक ने आश्वासन दिया है।