लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने सभी विभागों के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि 30 सितंबर तक हर हाल में प्रमोशन के लिए अधिकारियों का चयन कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि समय से प्रमोशन प्रक्रिया पूरी न होने से कामकाज पर असर पड़ता है। समय से कार्यवाही न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। एक जुलाई से चयन वर्ष 2024-25 शुरु हो रहा है। इस संबंध में मुख्य सचिव ने विभागों के प्रमुखों से कहा कि चयन की कार्यवाही समय से पूरी न होने पर बेवजह की देरी होती है। इस कारण शासकीय कार्यों और कर्मचारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागाध्यव व विभागाध्यक्ष से ठीक एक पंक्ति के नीचे के ऐसे पद, जिन्हें मुख्य सचिव की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन करके कार्मिक विभाग को भेजा जाना है, उसके निए चयन का प्रस्ताव 31 जुलाई तक हर हाल में कार्मिक विभाग को भेज दिया जाए। ब्यूरो
308