जौनपुर। तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान कराने की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) गुट के जनपदीय कार्यकारिणी ने प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह के नेतृत्व में डीआईओएस कार्यालय के सामने धरना दिया। न्यायालय के आदेश के बाद वेतन का भुगतान नहीं किए जाने पर चिंता जताई।
शिक्षक संक्ष के संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि डीआईओएस न्यायालय के आदेश के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं कर रहे हैं। न्यायालय द्वारा जनपद के तदर्थ शिक्षकों को सेवा में बनाए रखते हुए वेतन भुगतान का आदेश किया है। इस धरने के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक को चेतावनी दी जा रही है। यदि इन शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया तो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक को वेतन भुगतान करना पड़ेगा। यदि वह भुगतान नहीं करते हैं तो उन्हें कार्यालय में बैठने नहीं दिया जाएगा। मंडलीय अध्यक्ष सरोज सिंह ने कहा कि वेतन भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा। जिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार सिंह मुन्ना, जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर यादव, दिलीप कुमार सिंह, संतोष सिंह, हसन सईद, बीरेंद्र सिंह आदि शिक्षक नेता शामिल रहे। धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तेरस यादव एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने किया।