प्रतापगढ़ : परिवदाय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म, जूता-मोजा व स्कूली बैग इत्यादि खरीदने को उनके अभिभावकों के खाते में 1,200 रुपये की धनराशि भेजी जानी है। मगर अभी तक कुल 1,79,959 विद्यार्थियों में से 33,492 विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनका सत्यापन का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। एक जुलाई से दोबारा नया सत्र शुरू होगा। ऐसे में यह छात्र फिर बिना यूनिफार्म के विद्यालय आने को विवश होंगे। पिछले साल भी समय पर सत्यापन कार्य न होने के कारण 34,498 बच्चों को डीबीटी से धनराशि नहीं भेजी जा सकी। इससे इन बच्चों को मुसीबत का सामना करना पडा था।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बीएसए को निर्देश दिया है कि वह यह कार्य एक हफ्ते में पूरा कराएं। प्रत्येक छात्र व उसके अभिभावक के आधार कार्ड का सत्यापन कराएं। ऐसे अभिभावक जिनके बैंक खाते आधार कराया जाए, ताकि अभिभावकों के से लिंक नहीं हैं, उन्हें तुरंत लिंक खाते में धनराशि भेजे जाने में कोई
• 1,200 रुपये हर अभिभावक के खाते में भेजे जाने हैं, कुल 1,79,959 विद्यार्थी
• एक जुलाई से दोबारा शुरू होगी पढ़ाई, बिना यूनिफार्म स्कूल पढ़ने जाएंगे बच्चे
कठिनाई न हो। उन्होंने इस कार्य में देरी होने पर नाराजगी भी जताई है। शासन जल्द-से-जल्द इन विद्यार्थियों को यूनिफार्म इत्यादि खरीदने के लिए रकम देना चाहता है।
यह कार्य मई महीने में ही पूरा किया जाना चाहिए था, मगर पूरा नहीं हुआ। फिलहाल इस लेट-लतीफी का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ेगा।
वीईओ कर रहे सत्यापन में लापरवाही विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के सत्यापन की त्रिस्तरीय व्यवस्था बनाई गई है। शिक्षक के सत्यापन के बाद खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और उसके बाद बीएसए कार्यालय में भी इसका मिलान किया जाता है। इस साल अभी तक जिले के स्कूलों में पंजीकृत 1,79,959 विद्यार्थियों में से 1,46,467 विद्यार्थियों का सत्यापन हो चुका है। 33,492 बच्चों के सत्यापन का कार्य अभी तक नहीं हो सका है। इसके लिए बीएसए ने उनको कड़े निर्देश दिए हैं। पिछले साल परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत 2,36,253 विद्यार्थियों में से 2,01755 छात्राओं को डीबीटी से लाभान्वित किया गया था। पिछले साल के 34, 498 बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल सका था