बाइक खरीदते समय सावधान रहें
बाघराय। थाना क्षेत्र के मलावां स्थित बाइक एजेंसी समाधान ग्रुप बाघराय के प्रबंधक, एजेंट व फाइनेंसर ने एक वर्ष के अंदर क्षेत्र के 10 ग्राहकों को नकद मोटरसाइकिल की बिक्री कर धोखाधड़ी की। मामला सामने आने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
महेशगंज के झींगुर निवासी मनोज पांडेय, अल्दाबाद के राजू पटेल, संग्रामगढ़ के भोकल का पुरवा निवासी राम मिलान पटेल, नवाबगंज के पन्ना लाल पटेल, झींगुर के शिव मणि दुबे, महेशगंज के नोखेलाल, लवाना भवानीगंज के अनुज
पांडेय, माधुरी पांडेय, दीप्ति पांडेय व शिव शंकर पांडेय ने एजेंसी से नकद भुगतान कर बाइक खरीदी थी। बाइक खरीदने के 6 माह बीतने के बाद फाइनेंसर का सभी के पास फोन आने लगा कि उसकी बाइक लोन पर है।
हर माह किस्त जमा करें, अन्यथा गाड़ी खींच ले जाएंगे। यह सुनने के बाद सभी के होश उड़ गए। पीड़ित मनोज पांडेय की तहरीर पर एजेंसी के कर्मचारी सर्वेश तिवारी, फाइनेंसर हिमांशू मिश्ना व समाधान ग्रुप के प्रबंधक के विरुद्ध थाने में लिखित तहरीर दी। बाघराय पुलिस ने फाइनेंसर एजेंट व प्रबंधक के विरुद्ध धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खाते से निकल गए छह लाख, दी तहरीर
बाघराय। थाना क्षेत्र के तिवारी महमदपुर
गांव निवासी संतोष तिवारी के खाते से पैसे निकाल लिए गए। बताया कि प्रयागराज के फेडरल बैंक में बचत खाता है। आरोप है कि तीन से छह जून के बीच उनके बचत खाते से कूट रचित ढंग से प्रयासकर आठ बार में छह लाख रुपये निकाल लिए गए। जानकारी होने पर संतोष तिवारी ने थाने में अपने भाई के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संवाद