लखनऊ। वर्ष 2024 की हाईस्कूल इम्प्रूवमेण्ट और इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा 20 जुलाई को होगी। हाईस्कूल में 229 परीक्षार्थी एवं इंटर में 330 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सिटी स्टेशन स्थित राजकीय जुबिली इण्टर कालेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट परीक्षा 20 जुलाई को पहली पाली में सुबह 08.00 से 11.15 बजे और इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा दोपहर की पाली में दोपहर 02.00 से 05.15 तक होगी
130
previous post