बरेली। पीएम पोषण (मध्याह्न भोजन) योजना की संवेदनशीलता देखते हुए प्रत्येक माह विद्यालयों के भोजन की गुणवत्ता जांची जाएगी।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रत्येक माह रैंडम आधार पर चयनित कम से कम 10 स्कूलों के भोजन के नमूने लेकर उनकी जांच करेंगे। इसकी रिपोर्ट टास्क फोर्स की बैठक में प्रस्तुत की जाएगी। इसकी एक प्रति बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजी जाएगी।