हमीरपुर। रिश्वत मांगने वाले चकबंदी लेखपाल का ऑडियो वायरल होने के 24 घंटे के अंदर विभाग एक वीडियो भी वायरल हो गया। इसमें चकबंदी लेखपाल प्रखर चौधरी और कनिष्ठ सहायक प्रशांत पांडेय के रुपये के लेनदेन की बातचीत को लेकर बातचीत हो रही है। बंदोबस्त अधिकारी ने दोनों को निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यालय स्थित चकबंदी कार्यालय में तैनात चकबंदी लेखपाल और कनिष्ठ सहायक का लेनदेन को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बंदोबस्त अधिकारी खालिद अंजुम
ने मामले का संज्ञान लेकर वायरल वीडियो की जांच चकबंदी अधिकारी जेके पराशर से करवाई। जिसमें आरोप सही पाए गये। इसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया।
बंदोबस्त अधिकारी ने बताया कि दोनों को निलंबित कर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच चकबंदी अधिकारी विमल कुमार को सौंपी गई है। वहीं बीते दिन सरीला तहसील में वरासत दर्ज कराने को लेकर चकबंदी लेखपाल द्वारा रुपये मांगने के आरोप में निलंबन किया जा चुका है। संवाद