फिरोजाबादः ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद खुले परिषदीय स्कूलों में 15 जुलाई से शिक्षक, शिक्षिकाओं की प्रेरणा पोर्टल पर टैबलेट से आनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। इसके लिए शासन ने टैबलेट और सिम उपलब्ध करा दिए हैं, जिसको लेकर शिक्षकों में विरोध के स्वर फूटने लगे हैं।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/10/BASIC-SHIKSHA-VIBHAG.jpg)
सरकार द्वारा परिषदीय स्कूल 19 मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त कराकर शिक्षा का स्तर बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है। जिला एवं तहसील स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी स्कूलों का निरीक्षण कर लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई भी कर रही हैं। इसके बाद भी लेटलतीफी जारी है। बेसिक शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में शिक्षकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का निर्णय लिया है। प्रत्येक माह सिम कंपोजिट ग्रांट को धनराशि से रीचार्ज कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि आनलाइन व्यवस्था में अवरोध पैदा न हो सके। शिक्षकों का कहना है कि यह व्यवस्था अन्य विभागों में भी लागू होनी चाहिए। विभागीय अधिकारी मनमानी थोप रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि जो शिक्षक आनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराएंगे। उनके वेतन में कटौती को कार्रवाई की जाएगी।