संतकबीरनगर।
पारस्परिक स्थानांतरण में जिले में आजमगढ़ से आए एक शिक्षक की जांच के लिए शासन से निर्देश आया तो बीएसए जांच के लिए पौली बीआरसी पर पहुंच गए। वहां पर शिक्षक को तलब किया, लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद बीएसए स्कूल पर पहुंचे तो शिक्षक उससे पहले ही वहां से भी भाग चुका था। एक ही नाम पर प्रदेश में दो शिक्षकों की जांच करने के लिए बीएसए पहुंचे थे। फिलहाल शिक्षक का वेतन रोक दिया गया है।
जून माह में शासन स्तर से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का पारस्परिक स्थानांतरण हुआ था। इसमें 22 जून को आजमगढ़ जिले से एक शिक्षक
मुकेश कुमार आए और उनकी तैनाती पौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पारसीर में हुई। इसके बाद वह कार्य करने लगे। इधर महानिदेशक स्कूल शिक्षा का पत्र बीएसए को आया कि मुकेश कुमार के नाम पर मथुरा में भी एक शिक्षक कार्यरत है। ऐसे में मुकेश कुमार की पत्रावली की जांच की जाए। इसके बाद बीएसए शनिवार को बीआरसी पौली पर जांच करने के लिए खुद पहुंचे। अ उन्होंने वहां पर शिक्षक को समस्त अभिलेख के साथ तलव किया, लेकिन शिक्षक बीआरसी पर नहीं आया।