बरेली। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से बृहस्पतिवार को गर्मी और – उमस के चलते विद्यालयों का समय – परिवर्तन करने की मांग की गई। इस संबंध में जिलाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि 28 मार्च 2005 से पूर्व की पुरानी पेंशन स्कीम के विकल्प भरने के लिए आदेश जारी किया जाए। साथ ही विद्यालय में कम छात्र उपस्थिति को लेकर मांगे गए स्पष्टीकरण के बारे में माह जुलाई को प्राकृतिक कारणों को देखते हुए इस पर विचार किया जाए। वहीं, भीषण गर्मी और उमस के कारण विद्यालय के समय में बदलाव की मांग की गई। इस दौरान कोषाध्यक्ष परीक्षित गंगवार, डॉ. बृजकिशोर, उषा शर्मा, डॉ. आलोक, हरीश गंगवार उपस्थित रहे।
278
previous post