👉 इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस पर WhatsApp ओपन करें।
👉 इसके बाद ग्रुप चैट ओपन करें और फिर Android के लिए अटैचमेंट आइकन पर टैप करें।
👉 इसके बाद इवेंट पर क्लिक करें।
👉 अब इवेंट का नाम, दिन और टाइम सेलेक्ट करें।
👉 आप चाहें तो इवेंट डिटेल्स, एड्रेस या कॉल लिंक भी ऐड कर सकते हैं।
👉 सेंड आइकॉन और सेव ऑप्शन पर क्लिक करें।
इवेंट क्रिएट फीचर से कैसे होगा फायदा?
वॉट्सऐप के इस फीचर में यूजर्स को रेगुलर मैसेज में इवेंट क्रिएट कर सकेंगे. इसके बाद आपके दोस्त और रिश्तेदार किसी इवेंट को भूलने का बहाना नहीं कर सकेंगे. क्योंकि क्रिएट इवेंट फीचर आपको समय-समय पर अलर्ट देता रहेगा।
exclusive 🚩
- सुप्रीम कोर्ट में मामलों की सुनवाई का तरीका बदलने वाला है , अब रहेगे ये नियम 👇
- NAT Revised Date Order 2024 : निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (NAT-2024) के आयोजन के सम्बन्ध में।
- MDM नवीन मेन्यू : मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश द्वारा जारी
- बाल मेले के आयोजन हेतु उपभोग विवरण वर्ष -2024-25
- विशेष अवकाश घोषित करने की मांग