प्रतापगढ़। मानधाता विकास खंड के तरौल में बगैर मान्यता के चलने वाले एसएल कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की छुट्टी कराने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी मौजूदगी में ताला लगवाया। मानधाता इलाके के तरौल गांव निवासी राघवेंद्र प्रताप ने डीएम से एसएल कॉन्वेंट स्कूल के अवैध संचालन की शिकायत की थी। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल बंद कराने के लिए नोटिस दिया था, मगर संचालक पर कोई असर नहीं पड़ा। बृहस्पतिवार को स्कूल संचालित होने की जानकारी मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव स्कूल पहुंच गए। संचालकों को फटकार लगाते हुए बच्चों की छुट्टी कराई और अपनी मौजूदगी में स्कूल में ताला लगवाया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि अगर दोबारा स्कूल का संचालन किया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
248