संयोजक संयुक्त मोर्चा योगेश त्यागी जी का संदेश
साथियो
सन्युक्त मोर्चे द्वारा काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य करने का अनवरत विरोध किये जाने का निर्णय लिया गया था।शायद आन लाइन डिजिटल उपस्थिति स्थगित हो जाने से लोगों में शिथिलता आ गयी है।यह स्थिति ठीक नहीं है।अभी वार्ता की कार्यवृत्ति लिखित रूप में प्राप्त नहीं हुई है।केवल डिजिटल ही उपलब्ध कराई गई है। ऐसी स्थिति में पूर्व घोषित कार्यक्रम यथावत ही है।मानसिक,शारीरिक रूप से लखनऊ आने लिए तैयार रहें।साथ ही यह भी अनुरोध है कि अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर से हम प्रेरणा ऐप से तब तक कोई कार्य नहीं करेंगे जब तक समिति गठित होकर तथा उसमें मोर्चे के प्रतिनिधियों को सम्मिलित करते हुए समिति की अंतिम रिपोर्ट नहीं आ जाती है।क्योंकि मुख्य सचिव महोदय ने इन सभी प्रकरणों के निस्तारण हेतु समिति गठित करने का निर्णय लिया है।साथ ही प्रदेश का कोई भी बेसिक शिक्षक अपनी सेल्फी भी विभागीय अधिकारियों को नहीं भेजेगा।यह सारे प्रकरण गठित होने वाली समिति के अंतिम निर्णय के अधीन ही रहेंगे।विभागीय अधिकारियों से भी अनुरोध है कि घुमा फिराकर आदेश न करे। मुख्य सचिव महोदय के निर्णय को नजरंदाज भी न करें।और प्रदेश के बेसिक शिक्षक को तनाव मुक्त वातावरण में शिक्षण कार्य करने दें। अनवरतआंदोलन करने हेतु बाध्य न करें।
योगेश त्यागी
प्रदेश अध्यक्ष
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उ0प्र0
संयोजक
शिक्षक,शिक्षा मित्र,अनुदेशक,कर्मचारी सन्युक्त संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश