परिवार सर्वेक्षण प्रपत्र (संलग्नक-1) को विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखा जाएगा तथा प्रथम चरण के परिवार सर्वेक्षण प्रपत्रों के विवरण को दिनांक: 31.07.2024 तक एवं दूसरे चरण के प्रपत्रों के विवरण को 15.09.2024 *प्रेरणा पोर्टल के ‘परिवार सर्वेक्षण DDF’ पर प्रधानाध्यापकों द्वारा अपलोड* किया जाएगा।
*गत वर्ष परिवार सर्वेक्षण में यदि कोई परिवार सर्वेक्षण से बंचित रह गया है तो ‘ऐसे परिवारों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड’ किया जायेगा।* यदि कोई सदस्य सर्वेक्षण से छूट गया है या वर्तमान में परिवार का सदस्य नहीं है तो *’ऐसे परिवार के सदस्यों के विवरण को एडिट किया जायेगा।’*

- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस