गोरखपुर, । निपुण भारत मिशन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शासन ने पहल की है। इसके मुताबिक जिन विद्यालयों के बच्चे निपुण लक्ष्य की सूची में शामिल होंगे उनके हेड मास्टर को निपुण भारत चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इसके लिए परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के नामांकन के सापेक्ष 80 प्रतिशत बच्चों द्वारा निपुण लक्ष्य एवं सूची की निर्धारित दक्षताएं प्राप्त करना आवश्यक है। इसके साथ ही विगत तीन शैक्षिक सत्रों में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5) में बच्चों के नामांकन में निरन्तर वृद्धि हुई हो तथा किसी भी शैक्षिक सत्र में छात्र नामांकन 100 से कम नहीं होना चाहिए। शैक्षिक सत्र में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5) में बच्चों की औसत उपस्थिति 90 प्रतिशत से अधिक होना भी जरूरी है।
इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के बाद विद्यालय को ‘निपुण विद्यालय और प्रधानाध्यापक को ‘निपुण चैम्पियन हेड मास्टर ऑफ दि डिस्ट्रिक्ट घोषित किया जायेगा। पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यालयों को 25 हजार की धनराशि के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।