प्रयागराज । परिषदीय शिक्षकों के ऑनलाइन हाजिरी के विरोध के बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रेरणा एप में बदलाव कर दिया है। अब पूरे प्रदेश के शिक्षक सुबह 830 बजे के बाद भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। पूर्व में सुबह आठ बजे स्कूल खुलने के बाद अधिकतम आधा घंटा विलंब तक यानि 830 बजे तक कारण बताते हुए ऑनलाइन उपस्थिति की छूट थी। इसको लेकर शिक्षकों में आक्रोश है और पिछले एक सप्ताह से गतिरोध बना हुआ है।
एप के नए वर्जन से बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही नए वर्जन में सेल्फी भेजने का प्रावधान भी नहीं है। इसमें प्रधानाध्यापक अपने टैबलेट से पूरे स्टाफ की डिजिटल हाजिरी लगा सकेंगे।
हालांकि शिक्षकों का कहना है कि प्रेरणा एप के नए वर्जन में तकनीकी समस्या आ रही है और सर्वर के काम नहीं करने की वजह से हाजिरी नहीं लग पा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि सोमवार से 830 बजे के बाद पूरे दिन हाजिरी लगाई जा सकेगी।
उन्होंने साफ किया है कि सोमवार से प्रतिदिन पूरे महीने निरीक्षण जारी रहेगा। उपस्थिति मॉड्यूल अभी लागू नहीं है। बाकी रजिस्टर ऑनलाइन करने पर जोर है और उसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उपस्थिति के अलावा शिक्षकों को प्रवेश पंजिका, पत्र व्यवहार, छात्र नामांकन, मिड डे मील, बैठक आदि के कुल 11 रजिस्टर पूर्ण करने है।