जनपद बस्ती:- ऐसी परिस्थिति में ऑनलाइन उपस्थिति कहाँ तक उचित है?? ये कहीं दूर का नही कप्तानगंज ब्लॉक का विद्यालय है,धरातल पर बिना जाने सिर्फ तुगलकी फरमान जारी हो रहा है बेसिक शिक्षा विभाग में।*
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Screenshot_2024-07-03-16-59-22-71_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6-1024x576.jpg)
- डीएलएड. द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा अब मार्च माह के तीसरे सप्ताह में संपन्न होगी💥💯✅
- निरीक्षण में नौ हेडमास्टर सहित 71 अनुपस्थित मिले
- 30 सहायक अध्यापक मिले अनुपस्थित दो शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त की गई
- आरटीई से 1800 बच्चों को प्रवेश
- एक करोड़ रुपये तक की प्रापर्टी पर महिलाओं को मिलेगी स्टांप छूट