बाराबंकी। विकास खंड देवा की ग्राम पंचायत खेवली में शासकीय विद्यालय में गंदगी मिलने पर दो सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई सीडीओ को निरीक्षण में मिली खामियों के बाद की गई है।
देवा की ग्राम पंचायत खेवली में बीती पांच जुलाई को सीडीओ अ. सुदन ने औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान ग्राम पंचायत में स्थित शासकीय विद्यालयों में काफी गंदगी मिली थी। पूछतांछ में सामने आया कि सफाई कर्मियों के चार्ट में हर रोज नियमित रूप से गांवों में सफाई का उल्लेख है। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मचारी कभी-कभी गांव व
सीडीओ को निरीक्षण में मिली खामियों के बाद हुई कार्रवाई
विद्यालय में सफाई करने के लिए आते हैं। इससे स्कूल आने वाले बच्चों व शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए डीपीआरओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था। डीपीआरओ नीतेश भोंडेले ने बताया कि जांच में शिकायत सही पाए जाने पर गांव में तैनात दोनों ही सफाई कर्मचारियों को निलंबित करने के साथ ही दोनों कर्मियों को विकास खंड सूरतगंज से संबद्ध कर मामले की विस्तृत जांच एडीओ को सौंपी गई है।