उपर्युक्त विषयक आप अवगत है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालयों का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है। विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने के दृष्टिगत निम्नलिखित कार्यवाही सुनिश्चित की जानी
- अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 867/68-5-2020 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 14 अगस्त, 2020 के अनुसार उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों के लिए विद्यालय संचालन एवं पढ़ाई के घण्टे निम्नवत् निर्धारित किये गये है-
विद्यालय शैक्षणिक समय-
▶ 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक
प्रातः 08:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे
प्रार्थना सभा/ योगाभ्यास प्रातः 08:00 से 08:15 बजे
01 अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रातः 09:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे
पार्थना सभा / योगाभ्यास पात nann से 00:15 बजे
शासक, प्यूल राया। एप राज्य पारयाजना निदशक कायालय, समग्र शिक्षा, लखनऊ के पत्राक: गुण०वि०/ टाइम एण्ड मोशन/6717/2022-23 दिनांक 02 नवम्बर, 2022 के बिन्दु संख्या-2 के अनुसार- शिक्षक शिक्षण अवधि से 15 मिनट पूर्व विद्यालय में उपस्थित हों एवं शिक्षण अवधि के पश्चात न्यूनतम 30 मिनट उपस्थित रहकर पंजिका तथा अन्य अभिलेख अद्यतन करें एवं आगामी दिवस की कक्षा-शिक्षण की रूपरेखा निर्मित करें। शैक्षिक पंचांग (साप्ताहिक कैलेण्डर) का शत् प्रतिशत् अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।”
- समस्त प्र०अ०/इं०प्र०अ० अपने विद्यालय के समस्त स्टॉफ के साथ सेल्फी लेकर विकास खण्ड स्तर पर संचालित
- समस्त अध्यापक/शिक्षामित्र / अनुदेशक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से शत्-प्रतिश्त ऑनलाइन अवकाश लिये जायेंगे, किसी भी कर्मचारी द्वारा ऑफलाइन अवकाश नहीं लिया जायेगा। साथ ऑनलाइन अवकाश स्वीकृत होने के पश्चात ही विद्यालय छोडेंगे तथा ऑनलाइन अवकाश सन्दर्भ संख्या पत्र व्यवहार पंजिका में अंकित करेंगे।
- विद्यालय समय में समस्त अध्यापक / शिक्षामित्र / अनुदेशक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर पदीय दात्यिवों का निर्वहन करेंगे तथा विद्यालय समय के पश्चात ही जनता दर्शन व ब्लॉक स्तरीय / जनपद स्तरीय अधिकारियों से मिलेंगे।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार दिये गये निर्देश का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।