मांडा। परिषदीय विद्यालय कंदवा में तैनात प्रधानाध्यापक के साथ विद्यालय परिसर में घुसकर मारपीट की गई। घटना से नाराज पीड़ित प्रधानाध्यापक के साथ साथी शिक्षकों ने थाने के गेट पर खड़े होकर विरोध जताया और तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन !
- कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों की छुट्टी का कैलेंडर जारी, बसंत पंचमी का अवकाश खत्म, अनंत चतुर्दशी पर स्कूल बंद रहेगा, देखें सम्पूर्ण तालिका
- बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका विश्लेषण
- परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड: Download Holidays List Basic Shiksha Parishad 2025
- तमिलनाडु की SLP पर सुप्रीम कोर्ट में डेट 7 जनवरी👇
संविलियन विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक बैजनाथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार दोपहर वह कक्षा पांच के छात्रों को पढ़ा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार छह आरोपी लाठी-डंडे से लैस होकर स्कूल परिसर में पहुंचे और गालियां देने लगे। मना करने पर आरोपी उसे कक्षा से बाहर
घसीट ले आए और मारपीट की। किसी तरफ शिक्षक ने कार्यालय में घुसकर दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। आरोप है कि एक आरोपी का बेटा स्कूल में पढ़ता है। कुछ दिन पहले दरवाजे की चपेट में आने से छात्र के हाथ में चोट लग गई थी। जिस पर आरोपी ने पहले भी स्कूल पहुंचकर अभद्रता की थी।
मंगलवार को हुई घटना के बारे में जब शिक्षक संघ को हुई तो अध्यक्ष अमरेश प्रताप सिंह, मंत्री मनोज सिंह, अभिनव प्रताप सिंह, अमरेश चंद्र सिंह, अभयराज पटेल, निसार अहमद, वीरेंद्र मिश्रा, आशीष सिंह उनके पास पहुंचे। इसके बाद थाने के गेट पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया